औरंगाबाद : औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल में लगातार केन आइईडी बम बरामद किया जा रहा है। आज फिर कोबरा के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान कई बम बरामद किया है। बरामद केन बम को जंगल में ही अपने वरीए अधिकारी के निर्देश पर कोबरा के बम निरोधक टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया।
एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल स्थित लंगुराही जंगल में नक्सलियों के होने और नक्सल अभियान के सुरक्षाबलों पर हमला करने की योजना बनाने की सूचना पर जिला पुलिस और कोबरा की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए तीन किलोग्राम का कई आइईडी बम के होने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद उस जगह की घेराबंदी कर बम निरोधक टीम के द्वारा सभी बम को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद केन बम काफी शक्तिशाली था। क्योंकि डिफ्यूज करने के दौरान तेज आवाज के साथ विस्फोट किया।
उन्होंने बताया कि केन बम की बरामदगी कर नक्सलियों के सुरक्षाबलों पर हमले की योजना को विफल कर दिया गया है। एएसपी अभियान ने बताया कि केन बम की बरामदगी किए जाने के बाद छकरबंदा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन गुप्त सूत्रों को मने तो इनदिनों पूरबी पलामू , तथा मगध के मध्य जॉन एव्म चल्हो जॉन में नक्सलियों की गति विधि तेज होगी है, जो आने वाले दिन में बड़ी बारदात की ओर इशारा कर रही है।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट















