न्यूज पटना डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी20 मैच की सीरीज खेल चुकी है। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा वनडे कल यानी 19 दिसंबर को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
बता दें कि भारतीय टीम की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड और साईं सुदर्शन (62 रन, 83 गेंद, सात चौके, एक छक्का) ने की। लेकिन गायकवाड पहेल ही ओवर में चार रन बनाकर आउट हो गए। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी साईं ने अर्धशतक जमाया। इसके बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (56 रन, 64 गेंद, सात चौके) ने भी अर्धशतक जमाया। भारतीय टीम ने हर अंतराल में विकेट गंवाया। इसी तरह भारतीय टीम पूरा 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 46.2 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम रन का पीछा करते हुए 42.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीराज में 1-1 की बराबरी कर ली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टोनी डी जॉर्जी (119 रन, 122 गेंद, नौ चौके, छह छक्के) ने शानदार शतक लगाकर मैच में बराबरी दिलायी।
