नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से लगभग 81 सौ चुज्जा एवं 50 बोरा दाना भी जलकर राख हो गया। फार्म मालिक दीपक कुमार की सूचना पर पहुंची। आग बुझाने केलिए पहुंची गाड़ी ने आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया।लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।घटना में करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है।
अभरणचक निवासी दीपक कुमार ने बताया कि मिश्रीचक में वह कमलेश प्रसाद से लीज पर जमीन लेकर पॉल्ट्री फॉर्म खोला था। जिसमें कुछ दिन पूर्व ही 81 सौ चुज्जा डाला था। लेकिन मंगलवार की रात्रि अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते पॉल्ट्री फॉर्म का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग शार्ट शर्किट से लगी या किसी ने लगाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है।