Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

डेविड वॉर्नर ने की बैगी ग्रीन (Baggy Green) लौटाने की अपील

रांची: करियर के अंतिम टेस्ट मैच के लिए डेविड वॉर्नर ने की बैगी ग्रीन (Baggy Green) लौटाने की अपील.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भावनात्मक अपील करते

हुए अपने आखिरी टेस्ट से पहले चोरी हुई बैगी ग्रीन (Baggy Green) लौटाने का अनुरोध किया है.

ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पहले ही जीत चुका है.

पाकिस्तान ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को किसी टेस्ट में 1985 में एससीजी पर ही हराया था.

वॉर्नर ने नववर्ष पर प्रेस वार्त कर संन्यास का ऐलान किया था.

 उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वह 2025 आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं.

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर यह अपील की है ताकि वहां अपने आखिरी टेस्ट में बैगी ग्रीन पहन सकें.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट में कहा कि यह मेरी आखिरी कोशिश है.

कुछ दिन पहले किसी ने मेरा बैकपैक चुरा लिया था. उसी में मेरी बैगी ग्रीन रखी थी.

यह मेरे लिए जज्बाती मामला है. मैं अपनी बैगी ग्रीन वापस चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि अगर किसी को बैकपैक चाहिए तो मेरे पास एक और है.

आपको परेशान नहीं किया जायेगा.

क्रीड ऑस्ट्रेलिया या सोशल मीडिया पर मुझसे संपर्क करें.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe