नेशनल हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप : गया के अंकित ने जीता गोल्ड मेडल

गया : बेंगलुरु में आयोजित नेशनल हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप में बिहार के गया जिले के रहने वाले एक घुड़सवार ने गोल्ड मेडल लाकर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां, गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले अंकित यादव ने यह कारनामा किया है और देशभर से आए लगभग 100 घुड़सवारों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

अंकित कुमार गया के अति नक्सल सुदूरवर्ती क्षेत्र से आते हैं और वहां से निकलकर घुडसवारी में एक अलग पहचान बनाना काफी मुश्किल भरा रहा है। बचपन से ही अंकित को घुड़सवारी का शौक था लेकिन गया तथा आसपास के जिलों में कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने के कारण वह छोटी उम्र में ही रांची चले गए और वहीं से पढ़ाई लिखाई करने के साथ घुडसवारी सीख रहे थे।

बता दें कि अगस्त महीने में ही इनका नेशनल के लिए चयन हुआ था और अभी बेंगलुरु में आयोजित नेशनल हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर पूरे राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। अंकित के पिता मुखदेव यादव एवं माता दोनों सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। दोनों अपने बेटे इस मुकाम तक पहुंचने से बहुत खुश है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद गया एयरपोर्ट पर इनका आगमन हुआ और जिले भर के सैकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img