सिमडेगाः सिमडेगा व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्र के द्वारा चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
लोगों को कानून की धाराओं और योजनाओं की देगी जानकारी

मौके पर जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि वहां विभिन्न क्षेत्रों में एक महीना तक भ्रमण करते हुए लोगों को कानून के विभिन्न धारा एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देगी।
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में चक्का जाम
उन्होंने कहा इसके लिए रूट निर्धारित करते हुए कार्य किया जाएगा। मौके पर एडीजे 1 एडीजे 2 एवं डालसा सचिव मनीष कुमार सिंह सहित कई न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।
