Sunday, August 3, 2025

Related Posts

एसपी की दूल्हे की तरह शानदार विदाई

हजारीबागः हजारीबाग पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में कल देर रात नए एसपी अरविंद कुमार सिंह का स्वागत एवं हजारीबाग के पूर्व एसपी मनोज रतन चौथे का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ हजारीबाग डीसी नैंसी सहायक शामिल हुई।

एसपी मनोज रतन चौथे को प्रमोशन पर दी बधाई

सभी ने पूर्व एसपी मनोज रतन चौथे सर को उनके प्रमोशन के लिए बधाई दिया तथा उनकी कमी हजारीबाग को खलेगी परंतु उनके दिशा-निर्देश पर हजारीबाग आगे भी बढ़ता रहेगा ऐसी बात कही। डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि हम लोगों के बीच कोऑर्डिनेशन अच्छा था तथा हम लोगों का ढाई साल का साथ-साथ का कार्यकाल शांतिपूर्वक हजारीबाग में बीता।

वही वर्तमान एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कोशिश होगा कि सर की कमी को खलने नहीं दिया जाए तथा उनके द्वारा छोड़े गए कार्य को वह आगे पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें-कोयला कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौत 

पूर्व एसपी मनोज रतन चौथे विदाई के समय भावुक दिखे तथा बताया कि जब वह यहां पर चार्ज लेने आ रहे थे तो उनके सीनियरों ने कहा था कि काफी टफ असाइनमेंट पर जा रहे हो परंतु यहां उन्हें अच्छी टीम मिली जिसके फलस्वरुप उन्होंने हजारीबाग में ढाई साल तक शांतिपूर्ण माहौल कायम रखा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe