बोकारोः बोकारो के डीसी कार्यालय के मुख्य गेट पर आज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने होमगार्ड बहाली को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड के एक अभ्यर्थी ने अपने ऊपर किरोसिन तेल छीड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की।
पुलिस ने आंदोलनकारी को गिरफ्तार
जहां मौके पर सिटी और सेक्टर 12 की पुलिस ने उक्त आंदोलनकारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विद्यार्थियों का विरोध और उग्र हो गया। सैकड़ों की संख्या में आए होमगार्ड अभ्यर्थियों ने एसपी और डीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें- कोर्ट में गवाही देने आई महिला को पति व देवर ने पीटा
मालूम हो कि जहां आईजी के अध्यक्षता में हाई लेबल की मीटिंग चल रही थी वहीं बाहर आंदोलनकारी नारेबाजी कर आत्मदाह की कोशिश कर रहे थे।