राज्य सरकार को कुछ लोग कोर्ट कचहरी के चक्र में फंसाना चाहते हैं-बंधु तिर्की

रांचीः 4 फरवरी को रांची के मोराबादी मैदान में आदिवासी समाज के लोगों का महाजुटान होने जा रहा है जिसमें सरना धर्म कोड, डीलिस्टिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। आदिवासी महाजुटान को लेकर पूर्व विधायक व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की आज हजारीबाग पहुंचे।

ये भी पढ़ें- दहशत फैलाने के लिए फायरिंग, देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार 

राज्य सरकार को छात्रों के मुद्दों पर ध्यान देने की जरुरत है

न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए बंधु तिर्की ने रोजगार, ईडी की रेड जैसे मुद्दों पर बात की तथा खुल कर अपना पक्ष रखा।वहीं छात्रों की नाराजगी पर बात करते हुए कहा कि कुछ समय सरकार का बचा हुआ है। राज्य सरकार को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है। राज्य सरकार को भी कुछ लोग कोर्ट कचहरी के चक्र में फंसाना चाहते हैं।

Share with family and friends: