मोहाली : INDvsAFG – दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद टीम इंडिया आज से अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज का आगाज करेगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम सात बजे से पहला टी20 मैच शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं।
INDvsAFG
आपको बता दें कि भारतीय टीम अफ्रीका के दौरे पर गई थी। जहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी। टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही थी। वहीं वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी जबकि टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा। अफगानिस्तान के साथ दूसरा टी20 मैच इंदौर में 14 जनवरी को जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच बैंगलुरु में 17 जनवरी को खेला जाएगा।
Highlights
