रांची: धरना देंगे शिक्षक – राज्य के वित्त रहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेज, मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षक मांगों को लेकर आंदोलन को और तेज करेंगे.
यह निर्णय झारखंड वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया. मोर्चा माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप अनुदान बढ़ाने की मांग कर रहा है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्त रहित स्कूल, कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी 31 जनवरी को राजभवन के समक्ष धरना देंगे शिक्षक.
12 से 25 जनवरी तक शिक्षक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखेंगे. बजट सत्र के दौरान शिक्षक विधानसभा का भी घेराव करेंगे. बैठक में रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, गणेश महतो, संजय कुमार, देवनाथ सिंह समेत राज्य भर से आये शिक्षक शामिल हुए,
Highlights
