मोहाली : दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद टीम इंडिया कल यानी 11 जनवारी को अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज का आगाज की। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला टी20 मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कल शाम सात बजे से खेला गया। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। कल के मैच में भारत ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 17.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। कल के मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे (नाबाद 60 रन, 40 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया। शिवम के साथ शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा और रिंकू सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की।
