रांची: कोकर बाजार स्थित अपने बेटे की पूजा दुकान से छोटी बच्ची के साथ अपने घर लौट रही गीता देवी के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली.
इसे भी देखे: झारखंड के 12 जिलों में पारा 7° से नीचे, 3.8° के साथ गुमला सबसे ठंडा
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना शनिवार की है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोकर बाजार स्थित बेटे की पूजा दुकान से महिला दुकान के सामने गली में स्थित घर पर छोटी बच्ची के साथ जा रही थी.
इसे भी देखे: राजधानी में एक बार फिर जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा, लाखों लोगों को नहीं मिला पानी
गली में महिला व बच्ची के जाने के बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने गली में प्रवेश किया. वे महिला से आगे जाकर वापस मुड़े और फिर से महिला के पास आकर रुके.
महिला कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और तेजी से कोकर बाजार की ओर भाग गये.
घटना के बाद सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से मामले में जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज लिया और वापस चली गयी.
दिनदहाड़े बदमाशों की इस करतूत से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. है. इस मामले में पीड़ित पक्ष से थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात सामने नहीं आयी है.