झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना की पहली किस्त लाभुकों को ट्रांसफर

सर्वजन पेंशन योजना

रांची. झारखंड सरकार ने महिलाओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 50 साल की उम्र से पेंशन देने वाली योजना सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत कर दी है। झारखंड की राजधानी रांची के खेल गांव में इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की।

इस योजना तहत एक लाख 58 हजार लाभुकों के खाते में पेंशन की पहली किस्त लगभग 31.6 करोड़ की रकम डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। इस मौके पर राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना की भी शुरुआत की गई है। प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 7 लाभुकों को 2-2 लाख रुपए प्रदान किए गए।

Share with family and friends: