बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 11 जनवरी को खेला गया जिसमें भारतीय टीम छह विकेट से जीती थी। वहीं दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 14 जनवारी को खेला गया। इसमें भी भारतीय टीम छह विकेट से जीतकर 2-0 से आगे है। वहीं तीसरा और आखिरी मैच कल 17 जनवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम कल का मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। कल का मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा।
