खगड़िया : खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनुआं राका गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों द्वारा चोरी की घटना की सूचना प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार खनुआं राका गांव निवासी सुमन कुमार मिश्रा के घर में परिवार के सभी सदस्य रोज की तरह सोये हुए थे। अज्ञात चोरों द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने में सफल रहे।
वहीं पूछताछ में पीड़ित सुमन कुमार मिश्रा जो कि असम राइफल पुलिस में कार्यरत है उनकी पत्नी बेबी देवी और पुत्र अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि देर रात तकरीबन एक लाख रुपए की कीमती जेवरात, इंडेक्स चुल्हा, कट बंदुक और सिलाई मशीन आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इतना ही नहीं सुत्रों की मानिए तो देर रात चोरों द्वारा खनुआं राका गांव के कई घरों में चोरी का प्रयास किया गया था। परंतु मात्र सुमन कुमार मिश्रा के घर में चोरी करने में कामयाब रहे।
वहीं घटनाक्रम को लेकर स्थानीय परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सूचना सोशल मीडिया द्वारा मिली है। परंतु पीड़ित परिजन द्वारा लिखित आवेदन के जरिए जानकारी नहीं मिली है। अंततः लिखित आवेदन के उपरांत ही पुलिस प्रशासन संतोषजनक कार्य को अंजाम देने की प्रयास करेंगे।
राजीव कुमार की रिपोर्ट