हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। इंग्लैंड की टीम ने आज के मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह (28/2), रविंद्र जडेजा (88/3), अक्षर पटेल (33/2) और रविचंद्रन अश्विन (68/3) ने विकेट लिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। भारत को दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा (24 रन, 27 गेंद, तीन चौके) और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 76 रन, 70 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) ने पारी की शुरुआत की। वहीं शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
