Tanmay Agarwal Triple Century: तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, मात्र 147 गेंदों में ही जड़ा तिहरा शतक

Tanmay Agarwal Triple Century: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने इतिहास रच डाला है। उन्होंने मात्र 147 गेंदों में ही तिहरा शतक जड़ दिया और अभी भी नाबाद है। साथ ही उन्होंने अभी तक की पारी में 21 छक्के लगाए हैं, जो रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक है। तन्मय 323 रन बनाकर नॉटआउट हैं और कल फिर खेलेंगे।

Tanmay Agarwal Triple Century

दरअसल, हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच चल रहा है। इसमें हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने अभी तक 160 गेंदों में 21 छक्कों की मदद से 323 रनों की पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 119 गेंदों में दोहरा शतक और 147 गेंदों तिहरा शतक जड़ा है।

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम 39.4 ओवर में 172 रन बना कर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद के मिलिंद और कार्तिकेय काक को 3-3 विकेट मिले। हैदराबाद ने पहले ही दिन पारी की शुरुआत की और 48 ओवर में 529 रन बना लिये हैं। टीम के लिए तन्मय अग्रवाल और कप्तान राहुल सिंह ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 345 रनों की साझेदारी की। कप्तान 105 बॉल में 185 रन बना कर आउट हुए।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img