पटना : बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद भी आए दिन अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार सहित पटना से पकड़ी जा रही है।
अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहटा पुलिस ने पकड़ा है।
संतरा से लदे ट्रक में शराब को छुपा कर ले जाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम किया।
बिहटा में ही शराब के बड़े खेप को उतारने की साजिश थी।
पंजाब का ट्रक PB02 DB 1748 पुलिस ने दो लोगों के साथ किया जब्त किया।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट