इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार पर चली गोली, बाल-बाल बचे

इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार पर चली गोली, बाल-बाल बचे

लौरिया (पश्चिम चंपारण) : प्रखंड के बगही चौक पर मंगलवार को सायं सात बजे इलेक्ट्रिक दुकानदार पर गोली चली जिसमे दुकानदार बाल-बाल बच गए। इस संबंध में दुकानदार मो. इमरान ने लौरिया थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में इमरान ने बताया है कि मंगलवार को शाम में अपना दुकान बंद करने के पहले गल्ला मिला रहा था तब तक एक सफेद रंग के बाईक पर बैठे दो युवक आए। आगे वाला युवक हेमलेट लगाया था जबकि पीछे वाला भी अपना मुंह ढका हुआ था। पीछे बैठा आदमी मुझसे पुछा कि क्या आपके पास हीटर का 24 नम्बर रोड है तो मैं बोला कि है तो वह बोला निकालिए।

दुकानदार ने कहा कि मैं रड निकालने के लिए दुकान में बढ़ा तो वह गोली चला दिया। मैं अपने काउंटर के पास दुबक गया। तबतक वे दोनों रामनगर के तरफ भाग गए। उसके बाद मैं चिल्लाया तो अगल-बगल के लोग दौड़े आए, मैंने थाना में भी फोन किया। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंतखाब अहमद उर्फ गोलु भी पहुंचे और मुझसे सभी लोग पूछताछ किए।आवेदक में बताया कि मुझसे किसी से दुश्मनी नहीं है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की पुष्टी अभी नहीं हो रही है। घटना की जांच की जा रही है।

राजू कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: