बेतिया : पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बर्बरता के खिलाफ बेतिया में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर ओपीडी सेवा को ठप धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों के हड़ताल के बाद स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह लड़खड़ा गई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारी डाक्टरों के हड़ताल से मरीज काफी परेशान हैं। बता दें कि भारी संख्या में महिला और पुरुष डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी देखें :
आपको बता दें कि राजधानी पटना के तीन सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर लगातार तीन दिनों से कोलकाता की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही कई बड़े डॉक्टर इस प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। साथ ही आज भी पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में ओपीडी सेवा बाधित रहेगी।
यह भी पढ़े : पटना में आज भी PMCH, NMCH व AIIMS में OPD सेवा रहेगा बाधित
दीपक कुमार की रिपोर्ट