Breaking : 2 दिन के दौरे के बाद पटना लौटे CM नीतीश

CM ने चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव व स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर दी बधाई

पटना : राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दो दिन के दौरे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट आए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित किया। सीएम नीतीश के साथ पूर्व मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद हैं। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिये, सब ठीक है। हमारी सब लोगों से बात हो गई है, अब हम कहीं और जाने वाले नहीं है।

बहुत बढ़िया रहा बातचीत – नीतीश

आपको बता दें कि नीतीश कुमार बुधवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए थे। वहां उनकी मुलाकात सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। नीतीश कुमार गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिले थे और भारत रत्न मिलने पर बधाई दिया था।

नीतीश ने पटना एयरपोर्ट पर कह दी बड़ी बात

पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम दिल्ली जिस काम के लिए गए थे, वह सब काम हो गया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात हो गई, उनकी पार्टी के लोगों से भी बात हो गई है। हम पहले जहां थे सब दिन अब वहीं रहेंगे। कुछ दिन के लिए इधर उधर हुए थे लेकिन अब फिर चले आए हैं। अब परमानेंट यहीं रहेंगे। सारे लोगों से बहुत अच्छी बात हुई है। आपलोग चिंता मत करिए।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: