पुलिसकर्मी ने शादी का बहाना बनाकर ली छुट्टी, फिर हुआ ये एक्शन

पुलिसकर्मी ने शादी का बहाना बनाकर ली छुट्टी

Desk. खबर देश के पश्चिमी हिस्सा गुजरात से है। यहां एक पुलिसकर्मी को शादी का बहाना बनाकर छुट्टी लेना महंगा पड़ गया। पकड़े जाने पर उन पर कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी नौकरी भी चली गयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस इंस्टिट्यूट में 2023 बैच के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग ले रहा था। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी का बहाना बनाकर छुट्टी ले लिया। इसकी जानकारी जब आला अधिकारी को मिली और उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उन्होंने झूठ बोला है। इसके बाद उन पर कार्रवाई हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने छुट्टी लेने के लिए शादी का कार्ड भी छपवा लिया था। इनविटेशन कार्ड की सच्चाई जब सामने आई तो आला अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने झूठ कुबूल कर लिया। वहीं जांच में यह भी पाया गया कि उन पर पहले से अनुसाशनहीनता के 17 केस दर्ज थे। इस पर अधिकारियों ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

Share with family and friends: