Monday, August 4, 2025

Related Posts

बाजार घूमने निकले युवक को ट्रक ने कुचला, फिर थाने में पथराव और….

बाघमाराः धनबाद जिला के बाघमारा में बाजार घूमने निकले एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना बाघमारा के लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद कतरास मुख्य मार्ग में घटी। मंगलवार की रात ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

दो दिन पहले ही आया था घर

मृतक की पहचान लोयाबाद 7 नम्बर के रवि भुइयां के रूप में हुआ है। मृतक बाहर राज्य में काम करता था। वह मंगलवार को ही घर आया था। मंगलवार की शाम घूमने बाजार निकला था। रात में घर वापसी में ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने घटना के बाद खुद को सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़ें-राज्यभर में झमाझम बारिश, कल के बाद साफ होगा मौसम 

घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गया। मुख्य सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया। सैकड़ो आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया। थाना के अंदर प्रवेश कर पुलिस से उलझ गये।

चार थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर 

आक्रोशित ग्रामीणों की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, केन्दुआडीह, पुटकी, तेतुलमारी थाना सहित अन्य थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंच गये।

ये भी पढ़ें-99.98 परसेंटाईल के साथ राजबीर बने झारखंड टॉपर

उग्र भीड़ थाना के अंदर हंगामा करने लगी तथा पत्थरबाजी करने लगी। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठी भाजी। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इलाके में स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं

घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी। ग्रामीणो द्वारा थाना के सामने घेराव तथा हंगामा किया गया और पत्थरबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

ये भी पढ़ें-बसंत पंचमी पर बाबानगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजुम 

पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस की वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस अब इसकी जांच कर उपद्रव करने वालो पर सख्त कार्रवाई करेगी। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe