रांची. बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है। इससे पहले आज रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 30 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से पांच दिनों की रिमांड मिलने के बाद हेमंत सोरेन को फिर कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद ईडी को फिर पांच दिनों की रिमांड मिली थी। आखिरी में हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी को तीन दिनों की रिमांड मिली थी। कुल मिलाकर मामले में 13 दिन ईडी रिमांड पर लेकर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर चुकी है।
Highlights
















