Desk. लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। सांसद मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना इस्तीफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपा है।
Highlights
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी अनुपम हाजरा को लगभग 2 लाख 95 हजार वोटों से हराया था। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी।
सांसद मिमी चक्रवर्ती का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था।
उनका नाम बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर है। उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2019 के लोकसभा में राजनीति में कदम रखा था।