फिर से RLJP के अध्यक्ष बने पारस, प्रिंस बने प्रदेश अध्यक्ष

फिर से RLJP के अध्यक्ष बने पारस, प्रिंस बने प्रदेश अध्यक्ष

पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि फिर से पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ही रहे। इसके साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज को बनाया गया है। वहीं इसके साथ पशुपति कुमार पारस प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जबतक मैं जीवित हूं तबतक एनडीए का हिस्सा रहूंगा।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 सीटों से ज्यादा सीट हासिल करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि मरते दम तक हाजीपुर का सीट नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि स्व. रामविलास पासवान के बाद हाजीपुर की जनता चाहती है कि हम उनकी सेवा करें और उनका सेवा करते रहेंगे।

पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए में सीएम नीतीश कुमार की वापसी पर कहा कि आ गए हैं अब हमलोग मिल जुलकर नई रणनीति तय करेंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन 39 सीट जीती थी। इस बार 40 की 40 सीट जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास होगा। वहीं चिराग पासवान के सवाल पर पशुपति पारस कुछ नहीं बोले।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: