बाघमाराः धनबाद जिले के बाघमारा के कटरा थाना अंतर्गत रामपूजन नगर में एक 10 वर्षीय बच्चे की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर से सनसनी फैल गयी है। मृतक का नाम सोहम बाउरी उर्फ डुग्गू बताया जा रहा है। मृत बच्चा अपनी माँ के साथ लम्बे समय से किराए के मकान में रहता था।

ये भी पढ़ें-खेलते हुए बच्चे का अपहरण, ग्रामीणों ने थाना घेरा
काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर हुआ शक
मालूम हो कि उसके पिता का देहांत कुछ साल पहले ही हो चुका है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शाम में जब काफी देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब डुग्गू की माँ ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। इसी क्रम में पड़ोसियों ने कमरे की खिड़की से देखा कि वह पंखे में फंदे के सहारे लटका हुआ है।
ये भी पढ़ें-कुत्ते को काटकर खाने वाला आदमी दिखा, इलाके में दहशत
आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया। हालांकि तबतक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
















