Patna : लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने की सोमवार की शाम चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची।
टीम का नेतृत्व देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कर रहें है।
यहां तीन दिनों तक रहने वाली 10 सदस्यीय टीम चुनाव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेगी।
पहले दिन टीम ने सोमवार को झारखंड की समीक्षा की।
शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड, पुलिस नोडल ऑफिसर और सेंट्रल पुलिस फोर्स के नोडल ऑफिसर के साथ बैठक के दौरान विस्तृत समीक्षा हुई।
इस दौरान राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ आने वाले दिनों में होने वाले तैयारियों की चर्चा हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।