Thursday, August 7, 2025

Related Posts

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रद्द कराने की धमकी, मामला दर्ज

रांची. आगामी 23 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। उससे पहले सिख फॉर जस्टिस संगठन ने मैच रद्द करने की धमकी दी है। साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वापस जाने को कहा है। इस संबंध में रांची के धुर्वा स्थित थाना में मामला दर्ज किया गया है।

मामले में हटिया के डीएसपी पी के मिश्रा ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से धमकी दी गई है। यहां के स्थानीय माओवादी संगठन से भी अपील कर मैच नहीं करवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि धमकी को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मैच में किसी भी प्रकार का खलल न हो इसको लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe