रांची: 23 फरवरी को विधानसभा में शुरू हो रहें बजट सत्र की कार्यवाही में हेमंत सोरेन शामिल होंगे या नहीं इस पर पीएमएलए के विशेष कोर्ट का फैसला आना है. इस मामले में एक दिन पहले दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने पैसला सुरक्षित रख लिया था.सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा.
उन्हों ने कोर्ट को बताया कि 23 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र प्रारंभ होने वाला है.
27 फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार की ओर से रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे.सत्र के दौरान सरकार को बहुमत की आवश्यकता पड़ती है इस कारण हेमंत सोरेन की उपस्थित आवश्यक है.
वहीं ईडी कह ओर से वर्चुअल जुड़े जोहैब हुसैन ने बहस के दौरान कोर्ट को बताया कि जो व्यक्ति न्यायिक हिरासत में रहता है उसके संवैधानिक अधिकार सस्पेंड मोड में रहता है. इस कारण सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमित नहीं दी जाती है.
Highlights
















