रोहतास : रोहतास जिले के दिनारा स्थित बलदेव उच्च विद्यालय में आज जन विश्वास यात्रा के तहत पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव ने उत्साहित जन समूह के कहने पर आज दिनारा के मंच पर उन्होंने पगड़ी बांधी। जनता के कहने पर तेजस्वी ने पगड़ी बांधने पर कहा कि इस पगड़ी की लाज आपके हाथ में है। तेजस्वी ने पूछा कि इस लाज को बचाइएगा ना।
बता दें कि आगामी तीन मार्च को पटना में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में उन्होंने न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच में उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी आज मौजूद रहते लेकिन अस्वस्थ होने के कारण को आने में असमर्थ रहे। तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर आज दिनारा में अपार जैन समूह के साथ काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
तेजस्वी ने कहा कि मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं। मैं दो बार उपमुख्यमंत्री भी रहा हूं, मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। मैं बिहार के जनता के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। मैंने जनता के बीच जो वादा किया था उसे पूरा किया और नौकरी भी लोगों को दिया। आगे सरकार बनने पर नौकरी भी दूंगा। उन्होंने कहा कि 17 माह के सरकार में पांच लाख नौकरी दिया। अन्य विभागों के बहाली फाइल सीएम नीतीश कुमार दबा कर रखे हैं।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट