रांची. बजट सत्र में शामिल होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा। वहीं ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। मामले में अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।
दरअसल, हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने को लेकर दायर याचिका को पीएमएलए की विशेष अदालत ने कल खारिज कर दिया था। पीएमएलए कोर्ट के इस फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में आज सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।
बता दें कि झारखंड में आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। वहीं जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। मामले में ईडी उनसे 13 रिमांड में लेकर पूछताछ कर चुकी है।