Saturday, September 27, 2025

Related Posts

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी का आठवां समन, इस डेट को बुलाया

दिल्ली :  बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए एक और समन भेजा है। इस मामले में ईडी ने अब केजरीवाल को आठवां समन भेजा है और 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी के सात समन को नजर अंदाज किया है। साथ ही इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को समन

वहीं इसी मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था। बता दें कि कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 5 समन को नंजर अंदाज किया था। इसके बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

बता दें कि इसी शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जबकि संजय सिंह को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। अब इसी मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe