रांची: हेमंत सोरेन मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई।
यह सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई। हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा।
ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा। हेमंत सोरेन की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि कोई वजह नहीं है जिसके तहत हेमंत सोरेन को पीएमएलए की अपराध में लाया जाए कपिल सिब्बल ने कोर्ट में लगातार कहा कि ये मामला प्रेडीकेट ऑफेन्स में नहीं आता है। कोर्ट में हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दे रखी है।