रामगढ़ः हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का आज रामगढ़ के कुजू में गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूल, माला और बुके देकर जबरदस्त स्वागत किया गया। बीजेपी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता ने विधायक मनीष जायसवाल को बुके देकर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें-अवैध शराब के धंधे का पर्दाफाश….
हजारीबाग से लोकसभा चुनाव लड़ेगें मनीष जायसवाल
मालूम हो कि विधायक मनीष जायसवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हजारीबाग से बीजेपी का लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। यह लोकसभा का सीट वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा का पत्ता काटकर दिया गया है। इससे साफ पता चलता है कि मनीष जायसवाल का कद बीजेपी में कितना ज्यादा बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों ने क्यों निकाली शव यात्रा
जिसके बाद से ही पूरे हजारीबाग में जश्न का माहौल है। मनीष जायसवाल को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर भाजपाइयों के बीच काफी खुशी का माहौल है। लोग जश्न मनाते और पटाखे फोड़ते नहीं थक रहे हैं।