नौबतपुर : राजधानी पटना के नौबतपुर में एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए हमला बोल दिया। जहां बताया जा रहा है कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी है। बताते चलें कि घटना पटना से सटे नौबतपुर की है। जहां नौबतपुर इलाके के शेखपुरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई।
इस दौरान शेखपुरा गांव के रहने वाले दो सगे भाईयों को गोलियां लगी। जिसमे एक भाई जयेंद्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बिपेंद्र शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार कि रात गांव में ही एक बारात आई थीं। वहीं से जयेंद्र और उसका भाई खाना खाकर घर वापस लौट रहा था। तभी घर के पास पूर्व से ही घात लगाए अपराधियों ने दोनो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा।
फिलहाल घटना कि जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करने में जुट गई है। जख्मी को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई है।
अवनीश कुमार कि रिपोर्ट
