लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ गई है. राहुल गांधी ने जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों का दौरा कर करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी असम पहुंचे और असम की जनता को 17500 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के जोरहाट में योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि- आज मुझे असम के लोगों के लिए 17,500 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इसमें स्वास्थ्य आवास और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं हैं. इनसे असम में विकास की गति और तेज होगी. मैं असम के सभी लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं.
वहीं पीएम ने असम में कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग घर के लिए तरसे थे. और हमारी सरकार ने एक- एक दिन में साढ़े 5 लाख घर दे रही है.