और काम करते अचानक हुई मौत, जिसके बाद…….

Bokaro- बोकारो में एक बड़ी घटना सुनने को मिल रहा है। बोकारो स्टील में कार्यरत एक मजदूर की काम करने के दौरान मौत हो गई है। आनन-फानन में मजदूर को अस्पताल ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। मृत मजदूर का नाम अर्जुन कुमार महतो बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ लें-बालू बेचकर कैसे मालामाल हो रहे हैं लोग ! 

मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 

जिसके बाद मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वहीं पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। मजदूरों का आरोप है कि काम करने के दौरान मजदूर की तबीयत अचानक खराब हो गई जिससे उसकी मौत हो गई जबकि प्रबंधन का कहना है कि पहले से ही मजदूर की तबीयत खराब थी जिसके बाद उसकी मौत हुई है।

काम करते हुई अचानक तबीयत खराब

बता दें कि अर्जुन कुमार महतो बोकारो स्टील में कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग विभाग में ठेका मजदूर के रुप में काम करता था। हमेशा की तरह वह आज काम कर रहा था तभी काम करने के दौरान अर्जुन की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद वह वहीं पर सो गया।

ये भी पढ़ लें-अंबा प्रसाद और उनके परिवार को लेकर ये क्या बोल गए आदित्य साहू 

जब कुछ देर बाद मजदूरों ने उसे जगाया तो वह कुछ नहीं बोलने लगा। कुछ अनहोनी होने की आशंका में उसे पास के अस्पताल में ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

 

 

Share with family and friends: