Bokaro- बोकारो से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा है। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित बसंती मोड़ के समीप भूमि विवाद में अचानक मारपीट होने लगी और देखते लाठियां चलने लगी। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें-बोकारो में महिलाओं और बच्चों के साथ क्यों हुई मारपीट !
पाइप लगाने का विरोध करने पर हुई मारपीट
सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नीरज चौधरी के घर के साइड में सटे हुए संजय सिंह ने लोहे की पाइप लगाने का काम शुरू किया था। जिसका पीड़ित परिवार ने विरोध किया।
ये भी पढ़ें-और यहां महिला ने ससुराल में ही जड़ दिया ताला अब आगे…..
जिसके बाद दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी और बातों ही बातों में लात-घूंसे चलने लगी। अंत में बात इतनी बढ़ गई कि लाठियां भी चलने लगी। घटना में देव चौधरी, उसके भाई नीरज चौधरी, बेटा दीपक कुमार, पत्नी अजीता देवी, माता सीता देवी घायल हो गए। खबर के मुताबिक दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी है।