रांची: झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने जामा विधायक सीता सोरेन का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया है.
श्रीमती सोरेन ने 19 मार्च को झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के पहले जामा विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा ई-मेल के माध्यम से स्पीकर को भेजा था.
श्रीमती सोरेन भाजपा के टिकट पर दुमका से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. विधानसभा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक उनके इस्तीफे पर स्पीकर का कोई आदेश विधानसभा सचिवालय को नहीं मिला है.
इस वजह से झारखंड विधानसभा द्वारा जामा विधानसभा सीट के रिक्त होने की आधिकारिक सूचना राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को नहीं दी गयी है.
मौजूदा परिस्थितियों में जामा विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने की संभावना काफी क्षीण है. अगले छह महीनों के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित है.
जानकार बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम समय शेष रहने पर रिक्त सीट पर चुनाव कराना अनिवार्य नहीं है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा तक जामा विधानसभा सीट खाली रह सकती है.