लोकसभा चुनाव के बीच गांडेय विधानसभा सीट चर्चा में

लोकसभा चुनाव के बीच गांडेय विधानसभा सीट चर्चा में

रांची: गांडेय से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेंगी या नहीं ये अब भी बड़ा सवाल है. मुंबई से लौटने के बाद कल्पना सोरेन ने कहा है पार्टी जो भी निर्णय करेगी वो सर्वमान्य है.

कल्पना सोरेन को लेकर जेएमएम के पार्टी सूत्रों का कहना है अभी ये तय नहीं है कि कल्पना सोरेन लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या विधानसभा.

पार्टी सर्वमान्य तरीके से पहले ये तय करेगी कि कल्पना सोरेन का उपयोग लोकसभा चुनाव में किया जाए या विधानसभा में. इसके बाद ही जेएमएम गांडेय सीट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर पाएगी.

अभी पार्टी के अंदर इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि कल्पना सोरेन को गिरिडीह से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए. पार्टी का एक धड़ा कल्पना सोरेन को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहता है इसे लेकर लंबे समय से लॉबिंग कर रहा है.

जबकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि कल्पना सोरेन को विधानसभा लड़ाया जाए ताकि विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी जाए. वहीं बीजेपी तमाम परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है. बीजेपी की ओर से गांडेय सीट को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

बीजेपी गांडेय सीच को लेकर जेएमएम के निर्णय के बाद ही कोई निर्णय लेगा. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य में उत्पन्न परिस्थिति के दौरान गांडेय सीट के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद को पार्टी ने निर्देश दिया था कि वो गांडेय सीट खाली कर दें जिससे विकट परिस्थिति में जेएमएम उपचुनाव के माध्यम से झारखंड विधानसभा में अपना प्रत्याशी भेज सके.

Share with family and friends: