Ranchi : पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा का त्योहार की धूम है। राज्य के कई पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं। इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडाल घूमने और माता रानी के दर्शन करने के लिए निकल रहे हैं। दूर्गा पूजा को देखते हुए आज रांची पुलिस की टीम ने मेन रोड में फ्लैग मार्च किया।
ये भी पढ़ें- Love Affair : प्रेम-प्रसंग मामले में प्रेमी ने काट लिया हाथ का नस, जाने क्या है पूरा मामला…
Ranchi : शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने किया गया अपील
आज ग्रामीण एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर कर्बला चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें-Ranchi के रामलला पंडाल का फिर बढ़ा विवाद, थाना ने जारी कर दिया यह नोटिस और…
साथ ही साथ पुलिस ने इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स पर किसी भी प्रकार का भ्रामक और सांप्रदायिक पोस्ट नहीं करने की अपील की है नहीं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजधानी में किसी भी प्रकार की यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।