पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी रणक्षेत्र में पूरी तरह से उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन भी खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। बिहार में एनडीए की तरफ से सीट बंटवारे के साथ-साथ उम्मीदवारों की भी घोषणा हो चुकी है।
आपको बता दें कि बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारा तो हो गया है लेकिन इसमें शामिल पार्टियां अभी तक अपने-अपने उम्मीदवारों की पूरी घोषणा नहीं कर पायी है। जहां तक बात करें तो राजद बिहार के 26 सीटों में से लगभग सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल बाट दिया है। साथ ही वामदलों ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है।
बात करें जन अधिकार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी पार्टी को कुछ दिन पहले मर्ज कर कांग्रेस में शामिल हो गए। पप्पू यादव ने इस शर्त पर अपनी पार्टी को विलय किया था कि वह पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकें। लेकिन उनको पूर्णिया तो छोड़िये उन्हें तो सुपौल और मधेपुरा भी नसीब नहीं हुई। ये तीनों सीटें राजद ने अपने पाले में रख लिया है।
इससे तो यहीं लगता है कि पप्पू यादव अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या कांग्रेस जहां चाहेगी वहीं से चुनाव लड़ेंगे। खबर तो यह भी चल रही है कि पप्पू का दूर-दूर तक कहीं नाम की भी चर्चा नहीं है। अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि पप्पू यादव क्या करने वाले हैं। जहां तक पूर्णिया संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां चार अप्रैल तक नामांकन करने की आखिरी तारीख है और यहां दूसरे फेज में चुनाव 26 अप्रैल को होना है। बहुत उम्मीद की जा रही है कि पप्पू यादव निर्दलीय चुनावी ताल ठोक सकते हैं। पप्पू ने कहा था कि जान दें दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ूगा। यह मेरी कर्मभूमि है।
यह भी पढ़े : Pappu Yadav Breaking : लालू ने खेल बिगाड़ा, टेंशन में पप्पू यादव
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope