Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी, बीच सड़क दो का सिर फोड़ा और आगे जो हुआ…..

Dhanbad- धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के निकट एक फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने जमकर उत्पात मचाया। गुर्गों ने दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस कारण बरवाअड्ढा धनबाद मुख्य पथ पर अफरातफरी मच गयी। बता दें कि फिलहाल देश भर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में फाइनेंस कम्पनियों के गुर्गों की यह करतूत पुलिस की किरकिरी का कारण बन रही है।

गुर्गे 2 22Scope News

ये भी पढ़ें-मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने वाला सख्स गिरफ्तार, 12 बाइक के साथ…… 

बता दें कि गिरिडीह से सामान लोडकर एक पिकअप वैन कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा आ रहा था। इस दौरान काली फिल्म लगे काले रंग के चार पहिया वाहन में सवार लोग लाठी, डंडा लेकर उतरे और किस्त बकाया होने की बात कहते हुए रुपये की मांग की और बाद में दोनों के बीच कुछ बहस हुई।

चालक और मालिक के साथ की मारपीट

जिसके बाद वे लोग वाहन में सवार लोगों के साथ मारपीट करने लगे। चालक को मारपीट करने के साथ ही गाड़ी मालिक हर्ष यादव के साथ मारपीट करते फाइनेंस कर्मी के गुर्गे ने उन्हें गाड़ी से उतार दिया और जबरन गाड़ी लेकर जाने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया और 15 हजार रुपये मांगने लगे।

ये भी पढ़ें-बोकारो में करंट से झुलसा युवक, मिस्त्री ने……

इस संबंध में गाड़ी मालिक शिवदत्त यादव ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। थाना में दिये आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि एचडीबी फाइनेंस कंपनी के इंद्रजीत सिंह एवं उसके 20-25 गुगों ने उनकी गाड़ी रोककर चालक व उसके साथी को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जबरन गाड़ी ले जाने का प्रयास करने लगे।

कुछ माह पूर्व भी NH 19 पर हुई थी मारपीट

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची इस दौरान फाइनेंस कंपनी के गुर्गे पिकअप वैन के चालक व उसके साथी के साथ पुलिस के सामने मारपीट करने लगे। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मामला बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और वैन चालक व उसके साथी कोलडीहा गिरिडीह निवासी हर्ष यादव को गुर्गों के चंगुल से बचाया। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा इलाके में NH 19 पर फाइनेंशर के गुर्गों की मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था।

bhawna 1 22Scope News

ये भी पढ़ें-सिमडेगा से 10 किलो गांजा बरामद, बस में लेकर……

पूरे मामले में सिटी एसपी ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि किसी भी फाइनेंसर अथवा वाहन फाईनेंस करने वाली कम्पनी मशल्समैन के माध्यम से रिकवरी नहीं कर सकती है। उसके लिए नियम है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन जब्त करें, वरना पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस मामले के भी गंभीरतापूर्वक विचार कर कड़ी कार्रवाई होगी।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe