Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे के समक्ष उठी उद्योगों की स्थापना की मांग

जमशेदपुरः सरकार की जरूरत ऐसे लोगों को पड़ती है, जो समाज के अंतिम पायदान में पर खड़े है, इन वंचित तबकों को सामने रख कर ही नीतियों का निर्माण किया जाना चाहिए. समाज के उन लोगों को भी अवसर मिले, जो 2 जून की रोटी के लिए परेशान है. उक्त बातें श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान सभागार, जमशेदपुर में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कही.

महेंद्र नाथ पांडे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की किरण सभी वर्गों तक  पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं.

इस अवसर पर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से अशोक भालोतिया ने कहा कि जमशेदपूर में केवल दो ही बड़ी कंपनियां है, यदि जमशेदपूर में  रेलवे या डिफेंस से संबंधित भारी उद्योग की स्थापना की जाती है तो इससे न सिर्फ रोजगार का अवसर बढ़ेगा, बल्कि छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना भी हो सकेगी, कोल्हान क्षेत्र में कुशल और मेहनती  श्रमिकों की कमी नहीं है.

रिपोर्टः लाला जुबीन

96वें स्थापना दिवस पर सीपीआई ने की आंदोलन की घोषणा

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe