पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी ROHINI ACHARYA के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने रोहिणी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
Highlights
ये भी पढ़ें- LALU YADAV के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या है मामला
भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी हैं लेकिन वह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं। पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि ROHINI ACHARYA राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं, जो कि आचार संहिता के विरुद्ध है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में रोहिणी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।
PATNA से कुमार गौतम की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos