पूर्णिया: लोकसभा 2024 में बिहार का PURNEA लोकसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है। कांग्रेस नेता पप्पू यादव और इंडिया गठबंधन के बीच शुरू हुई तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ जहां कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व कह रहा है कि गठबंधन के अनुसार यह सीट राजद के खाते में है और राजद की प्रत्याशी बीमा भारती हैं तो गठबंधन के सभी दल बीमा का समर्थन करेंगे वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि चाहे जो भी हो, वह पूर्णिया सीट पर पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें- पीएम की रैली के बाद PATNA पहुंचे चिराग, कहा ‘पीएम ने हर वादा पूरा किया’
पप्पू यादव ने कांग्रेस के साथ का दावा करते हुए तेजस्वी पर तंज भी कसा और कहा कि ऐसा लग रहा है कि राजद वाले भाजपा से समझौता कर लिए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि मधेपुरा सीट खाली है आप उस सीट पर उम्मीदवार क्यों दे रहे। आपने मुकेश सहनी को अपने साथ लाया और सीट दे दिया गोपालगंज। सब को पता है कि यह सीट भाजपा जीतेगी फिर भी आपने वह सीट मुकेश सहनी को दिया। वहीं अखिलेश सिंह के नाम वापस लेने वाले बयान पर एक बार फिर पप्पू यादव ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता है कि वे PURNEA सीट से पीछे हटेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उनके साथ है और वह पूर्णिया से हर हाल में जीतेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PURNEA
Highlights
