रांची: ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए अंबा प्रसाद आज दोपहर करीब 2:00 बजे ईडी कार्यालय पहुंची है।
बीते दिनों अंबा के कई ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी थी और इस दौरान कई डिजिटल उपकरण भी जप्त किए थे।
जब्त उपकरण के आधार पर अंबा प्रसाद को ईडी ने 4 अप्रैल को पूछताछ के लिए आने को कहा था, लेकिन अंबा प्रसाद ने बीमारी का हवाला देते हुए ईडी से समय मांगा था।
इसके बाद आज ईडी के बुलाने पर अंबा प्रसाद पूछताछ के ईडी कार्यालय पहुंची है। अब तक ईडी ने अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव से दो दिनों तक पूछताछ की है। अंबा के भाई से भी ईडी को पूछताछ करनी है। अंबा के भाई ने भी बीमारी का हवाला देते हुए ईडी से समय की मांग की है।