जमुई: रविवार को जमुई के झाझा में करीब एक लाख रूपये लूट का मामला सामने आया। लूट पाट का मामला सामने आते ही झाझा थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने छानबीन के दौरान मामला दर्ज करवाने वाले युवक पर ही शक के आधार पर जब पूछताछ की तो उसने फर्जी लूटपाट की बात को स्वीकार कर लिया।
मामले में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बूढीखार निवासी सुधीर मंडल ने रविवार को झाझा थाना में एक लाख दस हजार रूपये लूटे जाने का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता से जांच में जुट गई। पुलिस ने पीड़ित के बताये घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की जांच की तो सीसीटीवी में कुछ भी नजर नहीं आया। तब पुलिस ने पीड़ित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रूपये एक दुकान में रख कर रूपये गबन के उद्देश्य से लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दुकान से रुपया भी बरामद कर लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya के स्वामी रामाचार्य को अमेरिकी योगा यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट से किया सम्मानित
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट
Jamui Police Jamui Police
Jamui Police
Highlights